मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान किसान ने केरोसिन डालकर के आत्मदाह का प्रयास

किसान ने आष्टा एसडीओपी के उपर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया



देवास - 

देवास में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान एक किसान ने केरोसीन छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किसान अनूप सिंह हाड़ा जाति कंजर पिता फरेन सिंह उम्र लगभग 48 साल ग्राम कुमारिया थाना पीपलरावां जिला देवास निवासी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा स्थल पर ही किसान ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया परंतु उसे आग लगाने का मौका नहीं मिल पाया और पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। किसान लगातार चिल्लाता रहा मुझे मुख्यमंत्री से मिलने दो। किसान अनूप सिंह ने आष्टा एसडीओपी के ऊपर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया। अनूप सिंह को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। किसान अनूप सिंह का कहना है कि 24 जनवरी को उसका व उसके भाई का एक  ट्रैक्टर जावर थाना पुलिस जबरन ले गई ।किसान ने आरोप लगाया कि टीआई और एसडीओपी के द्वारा कार्रवाई नही की गई।

देवास जिला ब्यूरो सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट



Post a Comment

Previous Post Next Post