सलकनपुर मार्ग पर ग्राम दिवटिया के नजदीक नीलगिरी के पेड़ में घुसी 407 मेटाडोर।

एक की मौत दो गंभीर जख्मी,अनुभवहीन चला रहे वाहन,प्रशासन मौन।



औबेदुल्लागंज :- औबेदुल्लागंज सलकनपुर मार्ग पर ग्राम देवटिया गैस एजेंसी के नजदीक दोपहर में 3:00 बजे के लगभग तेज रफ्तार से आ रही लोडिंग 407 मेटाडोर वाहन अनियंत्रित होकर नीलगिरी के पेड़ में जाकर दुर्घटना का शिकार हो गया।उक्त वाहन ईट खाली करके ग्राम केशलवाड़ा जा रहा था। वाहन पेड़ में घुसते ही उसके आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ओर उसमे बेठे चालक सहित दो लोग बुरी तरह से दब गए।जिन्हें थाना नूरगंज पुलिस और ओबैदुल्लागंज पुलिस के साथ ग्रामीणों की मदद से कटर मशीन व जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला जा सका।थाना नूरनगंज प्रभारी उमाशंकर यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाहन को चला रहे ड्राइवर की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई,तीनों ही मेटाडोर में थे।जिसमे वह फस गए थे।जिनमें दो को गंभीर चोटें आई है।आपको बता दे,लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका,जिसके कारण रोड के दोनों और लंबा जाम भी लग गया।सूत्रों के अनुसार गैस एजेंसी से किसी ग्राहक के निकलने और उनको बचाने के चलते यह हादसा हुआ।वाहन तेज़ रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गया।जिसमे ग्राम केसलवाड़ा के छोटू,प्रदीप, शिवम सवार थे।छोटू की मौत हो गई,वही शिवम, प्रदीप को गंभीर चोटे आई।जिन्हें शासकीय अस्पताल ओबैदुल्लागंज से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।ट्रक ड्राइवर के साथ उसमे सवार तीनों ही कम उम्र लगभग 18 से 19 के थे,जिनकी उम्र से बड़े वाहन चलाने का अंदाज़ा लगा सकते है।आए दिन सलकनपुर मार्ग पर ईट,भट्टों की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती रहती है जिसका मुख्य कारण वाहनों की बुरी स्थिति,ब्रेक और फिटनेस न होना व अनुभवहीन चालको का होना है।जिसपर प्रशासन द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा और यह बेलगाम फर्राटाभर रहे है।लोगो का मानना है कि,यह दूसरों के लिए भी खतरनाक है जिसकी जांच सख्ती से की जानी चाहिए।इससे पहले इसी मार्ग पर एक ईंट से भरी गाड़ी भी पेड़ में जाकर टकरा चुकी है।दुर्घटना में घायलों को निकालने में नूरनगंज थाना प्रभारी उमाशंकर यादव,थाना औबेदुल्लागंज एसआई सुखदेव भालेकर,भोजराज राजपूत,सहित ग्रामीणों ने काफी मदद की।



Post a Comment

Previous Post Next Post