धारावाहिक एक दूजे के वास्ते मे सोनिया श्रीवास्तव श्रेष्ठ भूमिका मे

 

सोनिया श्रीवास्तव

भोपाल। 

सोनी चैनल के निर्माण निर्देशन मे बना सीरियल एक दूजे के वास्ते  2 मे सोनिया श्रीवास्तव श्रेष्ट भूमिका निभा रही है। विगत दिनो आपने भोपाल से प्रकाशित कायस्थ बंधु पत्रिका को बताया कि इस सीरियल मे कविता मलहोत्रा का कैरेक्टर प्ले कर रही हू जो मैन लीड बोय की मदर हू।यह सीरियल सोनी लिव एप चैनल पर रात 10 बजे से सोमवार से शुक्रवार प्रसारण हो रहा है। सोनिया श्रीवास्तव इससे पूर्व भी  कई हिट सीरियल सीआईडी ,क्राइम पेट्रोल, सावधान इडिया  ,राम मिलाई जोडी  ,दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ   , चिडिया घर  ,लाल इश्क  ,के अलावा टेली फिल्म सत्याग्रह  ,उत्तर कथा ,हंसीना मंजिल  के साथ 2 बडे बजट की फिल्म यमला पगला दीवाना मे भी कार्य कर आपने एक सफल कलाकार का परिचय दिया है । 



पूछे जाने पर आपने बताया कि इस तरह फिल्म एवम सीरियलो मे कार्य कर न केवल धन  ,यश कमाना चाहती हूँ  बल्कि भारतीय समाज मे एक सकारात्मक संदेश देना मेरा उद्देश्य भी है ।सोनिया श्रीवास्तव  ने एकटिग की शुरुआत भोपाल रंगमंच से कर टेलीविजन जगत में कामयाबी हासिल कर अपने परिवार का ही नही बल्कि कायस्थ समाज को गौरवान्वित किया है ।आप निकट भविष्य में बडे पर्दे पर जाकर बोलीवुड जगत मै एक और नयी पहचान बनाना चाहते हैं।अब देखना यह है कि आप कला जगत मे कहाँ तक पहुँचती है ।

सोनिया श्रीवास्तव


Post a Comment

Previous Post Next Post