भोपाल -
दहेज एक सामाजिक कुरीति होने के साथ 2 हर समाज के लिए अभिशाप भी है इसे समाप्त होना चाहिए। यह बात मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस प्रीति खरे ने भोपाल कायस्थ बंधु पत्रिका से कही है। आप मशहूर फिल्म एवम सीरियल कलाकार श्री राजीव वर्मा के निर्देशन मे बना सीरियल मेरे सपने मे श्रेस्ठ भूमिका निभा चुकी है। पूछे जाने पर आपने बताया कि भविष्य में ऐसे सीरियल मे भी काम करना मेरे लिए गौरव की बात होगी जो दहेज प्रथा पर आधारित हो ।प्रीति खरे ने कायस्थ बंधु पत्रिका द्वारा चलाये जा रहे हैं दहेज एक माषाहार के खिलाफ अभियान का समर्थन किया है। माषाहार से मानवीय संवेदनाओं पर भी गहरा असर पड रहा है बही दहेज के कारण सही जगह और समय पर कन्या पक्ष शादी नही कर पा रहे है ।निश्चित रूप से कायस्थ बंधु पत्रिका के अभियान का कायस्थ समाज मे ही नही बल्कि सर्व समाज मे सकारात्मक संदेश जाएगा।
Post a Comment