मंडीदीप -
सतलापुर पुलिस ने एक नाबालिक के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सतलापुर क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की से उसके सगे मौसा द्वारा हैवानियत की घटना गठित की गई। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाने पर की गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन में तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं पुलिस द्वारा आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष ने बताया गया कि आरोपी नाबालिक का सगा मौसा है जो मौका पाकर नाबालिक बच्ची से डरा धमका कर बलात्कार किया।थाना प्रभारी राजेश तिवारी उपनिरीक्षक त्रिशला मित्तल प्रधान आरक्षक जयप्रकाश प्रधान आरक्षक चंद्रपाल आरक्षक सीताराम द्वारा घटना पर शीघ्रता पूर्ण कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया।
Post a Comment