भोपाल। गत दिवस 26 फरवरी शुक्रवार को बंगरसिया बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा कोरोना संक्रामक बीमारी से बचने के लिए मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने मजदूर भाईयो को निशुल्क मास्क बांटे एवम इस अवसर पर लोगो से भीडभाड जगहो से दूरी बनाये रखने के साथ साथ मास्क पहने का आग्रह किया है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क ही एकमात्र दवा है ।कोविड 19 के नियमो का पालन कर , जीवन को स्वस्थ बनाए ।समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि मास्क वितरण कार्यक्रम भोपाल मे इससे पूर्व भी गरीब बस्तियों किया गया है और निरंतर चलता रहेगा। मास्क वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पियूष श्रीवास्तव ,मुकेश सैनी ,महेश राजपूत ,किशन कुमार ,रिकू आदि उपस्थित रहे है।
Post a Comment