परिचय सम्मेलन से रिश्ते ही नहीं, समाज की कई पीढियां आपस मे जुड़ती हैं- विश्वास सारंग

अखण्ड़ रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद का राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित, प्रदेशभर के लोग हुए शामिल


परिचय सम्मेलन से रिश्ते ही नहीं, समाज की कई पीढियां आपस मे जुड़ती हैं- विश्वास सारंग

भोपाल -

सामाजिक स्तर पर आयोजित परिचय सम्मेलन के माध्यम से न केवल युवक-युवतियों के रिश्ते जुड़ते हैं, बल्कि यह कई पीढ़ियों को आपस मे जोड़ने का काम करता है। यह बात रविवार को भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित नंदन पैलेस गार्डन में आयोजित अखण्ड़ रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद द्वारा आयोजित प्रथम राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भोपाल उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा तथा उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा युवक युवती परिचय सम्मेलन से समाज के विवाह योग्य युवक - युवतियों को एक अच्छा मंच मिलता है। ऐसे आयोजनों से जीवन साथी चुनने में मदद मिलती है। इससे पूर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह रघुवंशी,  गंभीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी, युवा अध्यक्ष चन्द्र शेखर रघुवंशी ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ गया। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के अतिथियों का फूल माला से स्वागत करते हुए परिचय सम्मेलन शुरू हुआ। जिसमें समाज के युवक - युवतियों ने अपना जीवन साथी ढूंढने के लिए मंच पर जाकर अपना परिचय दिया और यह भी संदेश दिया गया, कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से हमारी समाज को भटकना नहीं पड़ता। संबंध करने में आसानी होती है, एक मंच पर लड़का और लड़की दोनों होने से एक-दूसरे को देख लेते हैं। इसके बाद उनका परिचय जानने के बाद माता - पिता से संपर्क करने में कहीं संबंध जुड़े हैं। इस प्रकार समाज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस दौरान संगठन द्वारा प्रकाशित रघुकुल संदेश पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जान पूर्व मंत्री जसवंत सिंह रघुवंशी, चौरई विधायक सुजीत सिंह रघुवंशी, नंदभान सिंह, शक्ति सिंह रघुवंशी, संदीप रघुवंशी, केशव रघुवंशी, ब्रजेश रघुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र रघुवंशी, मिथलेश रघुवंशी, योगेंद्र रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी, राहुल रघुवंशी रंजीत सिंह सहित मौजूद रहे।  कार्यक्रम में करीब 3000 से अधिक सामाजिक लोग शामिल हुए।


प्रतिभाओं का हुआ सम्मान -

रघुवंशी समाज द्वारा परिचय सम्मेलन के साथ समाज की शिक्षा, खेल से जुड़ी प्रतिभाओं के साथ वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों, डॉक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों,  कोविड फ्रंटलाइन वर्कर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को रघुवंश रत्न, रघुवंश शिरोमणि सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया।


कोरोना गाइडलाइन के तहत हुआ आयोजन -

कोविड-19 महामारी को देखते हुए सम्मेलन में शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया गया। वहीं पंडाल में प्रवेश करने से पूर्व सभी लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जागरूक भी किया गया।

परिचय सम्मेलन से रिश्ते ही नहीं, समाज की कई पीढियां आपस मे जुड़ती हैं- विश्वास सारंग


Post a Comment

Previous Post Next Post