औबेदुल्लागंज :- औबेदुल्लागंज पुलिस के सक्रिय मुखबिर सूचना तंत्र के कारण अवैध मादक पदार्थ को पकड़ने में औबेदुल्लागंज पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर सूचना के तहत नगर के मंगलम स्कूल (चाँदनिया पुलिया) के पास चार किलोग्राम मादक पदार्थ मोटरसाइकल एमपी 38 एमएफ 9686 जिसपर करण शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गौहरगंज व एक अन्य नाबालिक लेकर जा रहे थे जिन्हें धरदबोचा गया। पुलिस ने इनके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवयुवकों द्वारा मादक पदार्थ (गांजे) की सप्लाई के मुख्य सरगना गोलू चौधरी मण्डीदीप व फूलचंद लोधा निवासी ग्राम अमोदा की प्रमुख भूमिका बताई जा रही है। इन दोनों की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ को पकड़ने में एसडीओपी मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना टीआई आशीष सप्रे, चौकी प्रभारी भोजपुर विनोद परमार, उप निरीक्षक वैष्णवी जैन, उप निरीक्षक एमडी भालेकर, उप निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, आरक्षक भोजराज राजपूत,भूपेंद्र सिंह, मखान उईके, सौरभ दोहरे, आशीष रजक व काशीराम द्वारा मुख्य भूमिका रही,ज्ञात रहे कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस का धर पकड़ अभियान लगातार जारी है।
Post a Comment