कायस्थ बंधु समिति करेगी तिमाही परिचय सममेलन।



भोपाल -

कायस्थ समाज मे शीघ्र ही अविवाहित युवक युवतियों के लिए निशुल्क तिमाही वैवाहिक परिचय सम्मेलन करने की योजना बनाई जा रही है। गत दिवस होशंगाबाद रोड श्री राम कालोनी में कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक मै सर्व सम्मति से तिमाही वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर सहमति बनी है ।समिति अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने परिचय सममेलन पहला भोपाल मे करने को कहा है ।इसके लिए शीघ्र ही समय स्थान निर्धारित करने की जानकारी मार्च  माह के प्रथम सप्ताह मे दे दी जाएगी। परिचय सममेलन मे बिन दहेज शादी करने वालो का भी सम्मान करने की भी रुप रेखा तैयार की जा रही है ।बैठक में समिति के अन्य सदस्यों ने भी सुझाव दिये हैं। मुख्य रूप से शैलेस श्रीवास्तव  ,योगेश श्रीवास्तव  ,मनीष श्रीवास्तव  सुनील श्रीवास्तव  श्रीमति शशि सक्सेना श्रीमति कृष्णा श्री वास्तव  ,किशन कुमार  आदि उपस्थित रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post