हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा - पाकिस्तान लाहौर के अहमद अमीन बोड़ला* के द्वारा 3 मार्च 2014 को बनाया गया था सबसे ज्यादा कराटे किक करने का रिकार्ड जिसमे पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा 60 सेकेण्ड में 355 कराटे किक कर के अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करवाया है जिसे तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ी 10 बर्ष के मोहित उइके के द्वारा तोड़ा जा रहा है मोहित के द्वारा 60 सेकेण्ड में 395 कराटे किक चला कर यह रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है मोहित के कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया कि मोहित को 2019 में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड मिला था जिसमे उसने 60 सेकेंड में 285 कराटे किक चला कर अपने नाम किया था। 1 बर्ष से मोहित 3 घंटे रोज प्रैक्टिस कर रहा है।
पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ने के लिए बड़ी समस्या आ रही थी, प्रैक्टिस में खेल सामग्री और जगह की मगर नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव सर के द्वारा टिमरनी में रैन बसेरा हॉल में खेलने की जगह दिलवाई गई। एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल द्वारा कराटे की मैट दिलवाई गई जिसके कारण आज मोहित प्रैक्टिस कर पाया है। मोहित के द्वारा रविवार 31 जानवरी को शाम 4 बजे से रैन बसेरा टिमरनी में अपना दावा पेश किया। मोहित की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी कोमल सुदीप पटेल जी, टिमरनी विधायक माननीय संजय शाह , संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव , हरदा कलेक्टर - संजय गुप्ता , हरदा sp - मनीष अग्रवाल , टिमरनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा, पुलिस विभाग से किसन उइके ने मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment