सतलापुर पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

 

सतलापुर पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

मंडीदीप -

शहर में सोमवार को सतलापुर पुलिस एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने फरियादी पवन ठाकुर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जब छानबीन की तो सतलापुर निवाशी आरोपी  रोहित लोधी पिता रामनारायण लोधी के पास से  मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 38 एमबी 7308 स्प्लेंडर कीमती 35000 जप्त कर धारा 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में थाना बजरिया जिला भोपाल से 25 फरवरी को चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 क्यूएफ 8546 को थाना सतलापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। 

सतलापुर पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

उपरोक्त दोनों वाहन जब तक करने में राजेश तिवारी थाना प्रभारी सतलापुर. प्रधान आरक्षक जयप्रकाश. प्रधान आरक्षक सोहन सिंह. प्रधान आरक्षक जुगल किशोर .आरक्षक ओम प्रकाश. आरक्षक अजय . आरक्षक सीताराम सैनिक शिवपाल के द्वारा कार्रवाई कर बरामदगी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post