दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र के विमोचन के साथ मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।



औबेदुल्लागंज -

मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद की जिला इकाई का भव्य कार्यक्रम औबेदुल्लागंज के समीपस्थ सिद्धि स्थल जाखला धाम हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी विस्तर के साथ पत्रकार, वरिष्ठजन व समाजसेवियों का सम्मान व मंडीदीप के पत्रकार रामभरोस विश्वकर्मा व राहुल बैरागी द्वारा नवीन दैनिक समाचार पत्र सिंगाजी समाचार पत्र का विमोचन भी इस दौरान किया गया। पत्रकार मीडिया परिषद का कार्यक्रम  दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें मंडीदीप ,औबेदुल्लागंज के गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे।कार्यक्रम में दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र का भव्य विमोचन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल,अरविंद जैन, वीरेंद्र मीणा,अजीत चौहान ,रायसेन से पत्रकार दीपक कांकेर दादा, विजय सिंह,माखन नागर, प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज अध्यक्ष प्रीतम राजपूत,उपेंद्र मालवीय,विजी लवानिया की उपस्थित में किया गया।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई कार्यक्रम को  मीडिया परिषद के  प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम व्यास ,जय सिंह चौहान के साथ गणमान्य नागरिकों ने भी संबोधित किया और पत्रकारों के  हितों के साथ  दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र  के प्रधान संपादक राहुल बैरागी, संपादक रामभरोस विश्वकर्मा दोनों के साहस और हौसले की सराहना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने स्नेहभोज भी किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post