मंडीदीप -
शहर में रविवार को निर्माण संभाग भोपाल द्वारा निमार्ण कार्य किया जाना है। जिस हेतु 11 के.व्ही. इंडस फीडर एवं 11 के.व्ही. हिमांषू फीडर पर प्रातः 10 से 16 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरूद्व रहेगा। इस फीडर के बंद रहने के कारण निम्नलिखित क्षेत्रो में विद्युत प्रदाय उक्त अवधि में अवरूद्ध रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र -
11 इंडस फीडर - इंडस कालोनी का क्षेत्र।
11 के.व्ही. मंडी फीडर - हिमांशु मेगा सिटी, हिमांशु पार्क, राॅयल पार्क सिटी एवं ग्रामीण क्षेत्र।
Post a Comment