रायसेन -
जिले के अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 12 मार्च 2021 ग्राम धनियाखेड़ी जिला रायसेन में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में "स्वास्थ्य, जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य" के उद्देश्य के साथ आयोजित इस शिविर में वित्तीय साक्षरता,पोषण,बाल अधिकार ,रेड रिबन, शासकीय योजनाओं की जानकारी,कोरोना संबंधी जागरूकता,कोरोना वैक्सीन हेतु जागरूकता,स्वच्छता जागरूकता व अन्य जन संचेतना संबंधी जागरूकता गतिविधिया आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय के स्वयं सेवक ,युवा, कार्यक्रम अधिकारी सहित कुल 50 सदस्य शिविर में सहभागी होंगे।
Post a Comment