स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय केराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा " स्वास्थ्य जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ थीम पर आयोजित किया जा रहा है सात दिवसीय शिविर

 


रायसेन -

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा " स्वास्थ्य जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थीय थीम के साथ ग्राम धनियाखेड़ी रायसेन में दिनांक 12 से 18 मार्च 2021 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में जन संचेतना के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान बाल अधिकार, संरक्षण ,पोषण कोरोना संबंधी जागरूकता,वृक्षारोपण,मतदाता, सामाजिक समरसता, नशामुक्ति को लेकर रैली का आयोजन किया गया।जिसमे रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी. मिंज ने बताया कि इस रैली के माध्यम से  विशेष रुप से कोरोना तथा कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाना है। क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं, लोगों की लापरवाही के कारण यह महामारी  पुनः अपना सिर उठा रही है बड़े शहरों में लगातार इस महामारी का प्रचार हो रहा है। बड़े शहरों में लगातार इस महामारी का प्रसार हो रहा है । अब बड़े शहरो में पुनः लॉक डाउन की स्थिति बन गई है एवं उन्होंने आग्रह किया कि हमेशा मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें अपने और अपने और अपने परिसर की साफ-सफाई रखें।


 रैली में स्वयं पुम्पलेट्स की तख्तियां लेकर जन जागरूकता नारे लगाते हुए गांव की गलियो में भ्रमण किया। रैली में स्वयं सेवक दल नायक राहुल लोधी, स्वयंसेवक रासेयो शुभम उपाध्याय,अश्वनी पटेल, प्रशांत कुशवाहा,शिव प्रसाद अहिरवार, पुष्कर विश्वकर्मा सहित सभी शिविरर्थी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post