रायसेन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का आयोजन, जिलेभर के बॉडी बिल्डरों ने लिया भाग, अगले वर्ष होगा मिस्टर एमपी का आयोजन
मंडीदीप -
औद्योगिकि शहर में आयोजित सीनियर मिसटर रायसेन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग चैम्प्यिनशिप में मंडीदीप के बॉडी बिल्डर जुनैद ने विजेता रहे। वहीं मंडीदीप के ही बॉडी बिल्डर विकास को पेस्टर पोजर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बॉडी बिल्डिंग चैम्प्यिनशिप में रायसेन जिले के विभिन्न शहरों से आये बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था।
रायसेन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मंगल बाजार में रविवार रात्रि 8 बजे से आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा मध्य प्रदेश के मीडिया पैनेलिस्ट कृष्ण गोपाल पाठक ने कहा कि भोजपुर स्पोर्ट्स अकादमी मंडीदीप के युवाओं का तराशने के लिए नित नये-नये प्रयास कर रही है। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ज्यादातर बड़े शहरों में आयोजित की जाती है, लेकिन भोजपुर स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से शहर में जिला स्तरीय आयोजन कर सम्पूर्ण जिले के बॉडी बिल्डरों को एक बड़ा मंच प्रदान किया गया। आप को बतादें कि राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मप्र के तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता क्लासिक टॉप-१० के आधार पर आयोजित की गई थी। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में चैम्प्यिन ऑफ चैम्प्यिन रहे जुनैद को 11 हजार रु नगद राशि सहित विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता के उपविजेता एवं बेस्ट पोजर रहे विकास को 5100 रु नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में इसके अलावा बेस्ट इम्प्रूव बॉडी का खिताब अर्जुन एवं बेस्ट मस्कुलर बॉडी को खिताब विजय के नाम रहा। आयोजन समिति द्वारा अर्जुन, विजय सहित टॉप-१० रहे बिलडरों को नगद राशि, प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपेश मीना, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विमल जैन, प्रकाश राय, सत्य प्रकाश मिश्रा, कृष्ण कुमार चौबे, सचिता नंद सिंह, मनीष मालवीय, आलोक भार्गव, वार्ड 11 के पार्षद गोलू तोमर, वार्ड 17 के पार्षद राकेश लोवंशी, अरविंद चौहान, शेर सिंह चौहान, अशोक लोवंशी, विजय लावानिया, आनंद पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मिस्टर एमपी के आयोजन की मिली स्वीकृति-
जिला स्तरीय पर बॉडी बिल्डिंग चैम्प्यिनशिप में विशेष रूप से शामिल हुए संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय निर्णायक अमित कंनोजिया ने रायसेन जिला अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी की मांग और प्रतियोगिता के सफल आयोजन को देखते हुए मंडीदीप में अगले वर्ष फरवरी में मिस्टर एमपी के आयोजन को स्वीकृति प्रदान की है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के बॉडी बिल्डर भाग लेंगे।
जिला कार्यकारिणि का हुआ गठन -
प्रतियोगिता के दौरान रायसेन जिला कार्यकारिणि की नवीन कार्यकारिणि की घोषणा के साथ पदाधिकारियों को नियुक्ती पत्र प्रदान किए गए। इसमें सचिव कौशर अली, कोषाध्यक्ष एमएल शुक्ला तथा संतोष राय, छोटू मारण, शुभम खटीक, अर्जुन गुप्ता, सलमान अली, अभिषेक राठौर तथा संदीप चौरसिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं संस्था के प्रवक्ता के रूप में अनुप पाण्डे सहसचिव वसीम टेंकर, शहबाज खान, अनवार खान तथा उमा बसोदिया को नियुक्त किया गया है।
Post a Comment