प्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर कर रहे इमलिया गोंडी में वेबसीरिज 'मोह-माया' की शूटिंग।

 भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने की मुलाकात।


प्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर कर रहे इमलिया गोंडी में वेबसीरिज 'मोह-माया' की शूटिंग।


औबेदुल्लागंज  -  प्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर कर औबेदुल्लागंज नगर के समीपस्थ ग्राम इमलिया गोंडी में अपनी नई वेबसीरिज 'मोह-माया' की शूटिंग कर रहे है। वरिष्ठ चरित्र अभिनेता अनुपम खैर के इमलिया गोंडी आगमन पर आज उनसे सौजन्य भेंटवार्ता भोजुपर विधायक सुरेंद्र पटवा ने की।विधायक सुरेंद्र पटवा ने बताया कि, श्री खेर की राष्ट्रवादी सोच और अनुभव हमें लगातार राष्ट्र के लिए कार्य करने की नवीन ऊर्जा देती है। क्षेत्र में हुए विकास को देखकर अनुपम जी ने प्रंशसा की एवं नवीन सुझाव भी दिए अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इमलिया गोंडी में 140 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं जिसका लोगों को लाभ मिल रहा हैं ।


प्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर कर रहे इमलिया गोंडी में वेबसीरिज 'मोह-माया' की शूटिंग।


वही अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर गांव की सुंदरता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,भोपाल के पास एक छोटे से गाँव इमलिया गोंडी बहुत ही सुंदर ग्राम है।भारत के गाँवों का वातावरण अभी भी साफ़ सुथरा और सादगी से भरा है।शूटिंग के दौरान अच्छा लग रहा है इन जगहों को देखना और यहाँ के सीधे सादे लोग लोगों से मिलना।वही श्री खैर ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण स्वर्गीय श्रीसुन्दरलाल पटवा के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे है, उनके साथ के कई संस्मरण को अनुपम खैर जी ने विधायक श्री पटवा के साथ यादे ताज़ा कर बताया।इस दौरान भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा, डॉ भूपेंद्र नागर,माखन सिंह परमार,राजेन्द्र अग्रवाल,दीपू परमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post