औबेदुल्लागंज पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़ा,एसपी ने दिया ईनाम।
औबेदुल्लागंज - औबेदुल्लागंज पुलिस ने 12 घण्टे की कड़ी मसक्कत ओर मेहनत के बाद एक अंधे कत्ल की उलझी कड़ियों को सुलझा लिया और कत्ल करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।पुलिस को बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि,बरखेड़ा चौकी क्षेत्र की कबूतर वाली पुलिया के पास रोड पर जंगल में नर्मदा पाइप लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 32 वर्ष लहूलुहान हालात में पड़ा है।सूचना पर तत्काल बिना समय लगाए पुलिस पहुँच गई।मामले की गंभीरता देखते हुए,पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज आशीष सप्रे,भोजुपर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद परमार,बरखेड़ा चौकी प्रभारी श्रद्धा उइके,उप निरीक्षक सुखदेव भालेकर,उपनिरीक्षक वैष्णवी जैन,सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा,प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र,आरक्षक बलवान,आशीष रजक,प्रमोद राजपूत व साइबर सेल रायसेन के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने तत्परता से कार्य मे जुट गए।प्रारंभिक सूचना के आधार पर पता लगा कि,कुछ लोगों ने स्थान पर लड़ाई झगड़ा हो रहा था यह बताया।टीम द्वारा अज्ञात मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।इसके बाद दिनेश नायक(बंजारा) निवासी शेखपुरा के द्वारा मृतक की पहचान अपने भाई पवन नायक (बंजारा)(29) पिता पहलाद सिंह निवासी शेखपुरा थाना परवलिया जिला भोपाल के रूप में की गई।पुलिस को पड़ताल में मृतक के संबंध में लोगों से पूछताछ की गई पता लगा कि,मृतक पवन का आरोपी अजय मीणा से पिकअप गाड़ी के किराए के 95000 रूपए को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।दोनों किराए से गाड़ियां चलाते थे और पश्चिम बंगाल चुनाव में कंपनी के माध्यम से प्रचार में गाड़ी गई थी कंपनी और अजय मीणा ने मृतक के किराए की 95000 रूपए नहीं दे रहे थे,जिस कारण कुछ दिन पूर्व मृतक का विदिशा बाईपास पर आरोपी से विवाद हुआ था।आरोपी अजय मीणा पिता भारतसिंह मीणा उम्र 21 वर्ष,निवासी ग्राम मानपुरा गुजराती थाना कुरावर जिला राजगढ़ का रहने है। सूचना के बाद पुलिस ने देर रात घर पर दबिश दी थोड़ी देर ओर होती तो आरोपी फरार हो जाता।पुलिस ने आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पुराने विवाद की बात व रंजिश होने पर आरोपी अजय मीणा ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक पवन नायक को बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या करना कबूल किया।पुलिस ने आरोपी से कई साक्ष्य बरामद किए।पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा एवं एसडीओपी मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम ने 12 घण्टे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने पर टीम को बधाई दी।वही एसपी महोदय द्वारा टीम को 2000 रूपए इनाम देने की घोषणा की गई।
Post a Comment