सतलापुर पुलीस ने शिवांश इंडस्ट्रीज ( मूर्ति बनाने वाली कंपनी ) में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सतलापुर पुलीस ने शिवांश इंडस्ट्रीज ( मूर्ति बनाने वाली कंपनी ) में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार



मंडीदीप - 

पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि दिनांक 18 , 19 अप्रैल की दरमियानी  रात्रि में शिवांश इंडस्ट्रीज सतलापुर में अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का एवं हॉल का ताला तोड़कर निर्माणाधीन पीतल की मूर्ति के पार्ट्स लगभग 300 किलोग्राम कीमती 4.00.000 शिवांश इंडस्ट्रीज( मूर्ति बनाने वाली कंपनी ) में चोरी के आरोपी गिरफ्तार के चोरी कर ले गए थे। फैक्ट्री मालिक श्री श्याम पंडित मूर्तिकार निवासी कोलार द्वारा चोरी की रिपोर्ट करने पर थाना सतलापुर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 87/21 धारा 457 .380 .भा द वि का पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में उल्लेखनीय है कि उक्त मूर्ति बनाने का ऑर्डर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक नरसिंहपुर श्री जालम सिंह पटेल द्वारा दिया गया था चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा श्री अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन के मार्गदर्शन में टीम गठित कर विवेचना कार्य प्रारंभ किया गया पुलिस द्वारा विवेचना पर आरोपी (1) सोहेल खान पिता लाइक का उम्र 27 वर्ष निवासी कटी घाटी सतलापुर एवं आरोपी( (2) यूसुफ  पिता कमाल खा उम्र 40 वर्ष निवासी कटी घाटी सतलापुर को गिरफ्तार कर चोरी गया संपूर्ण माल कीमती ₹400000 (चार लाख )का बरामद किया गया आरोपी गढ़ उक्त चोरी के माल को कार क्रमांक एमपी 04 सी ई 9967 मैं ले गए थे पुलिस द्वारा चोरी का माल ले जाने मैं उपयोग की गई कार को भी जप्त किया गया है उपरोक्त चोरी को पकड़ने में श्री राजेश तिवारी थाना प्रभारी सतलापुर .सहायक उपनिरीक्षक श्री सोहन सिंह .प्रधान आरक्षक जयप्रकाश. प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post