लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को किया गया सील





मंडीदीप - शहर में शनिवार को सतलापुर पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो  दुकानदारों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एवं लॉकडाउन का पालन ना करने पर  कार्रवाई की गई। शहर के वार्ड क्रमांक 26 स्थित भव्य सिटी कंपलेक्स में परी किराना स्टोर एवं अरुणा किराना स्टोर्स के संचालक अपनी किराने की दुकान खोल कर सामान विक्रय कर रहे थे। 

ये भी पढ़े -- रायसेन जिले में 31 मई को प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू https://www.timesofmandideep.page/2021/05/31-6.html

थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक जुगल किशोर, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश, अजय सिंह द्वारा भ्रमण के दौरान उक्त दुकानें खुली पाए जाने पर दुकानदार  आशीष बघेल (परी किराना स्टोर) एवं जितेंद्र मांगेरिया (अरुणा किराना स्टोर) के विरुद्ध धारा 188 269 270 आईपीसी एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं दुकानों को राजस्व विभाग के माध्यम से सील कराया गया।






Post a Comment

Previous Post Next Post