कलेक्टर ने मरीजों के सुगमतापूर्वक उपचार हेतु नियुक्त किए प्रभारी अधिकारी एवं वीएलई
मण्डीदीप - प्रदेश सरकार द्वारा समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है, जिसके तहत पात्र कोरोना संक्रमित मरीजों को अनुबंधित निजी हॉस्पिटिल में निःशुल्क उपचार मिलेगा। रायसेन जिले में भी मंडीदीप के 06 निजी हॉस्पिटिल को अनुबंधित किया गया है। आयुष्मान संबद्ध इन हॉस्पिटिल में आयुष्मान कार्डधारियों का दाखिला एवं उपचार बिना किसी बाधा के सुगमतापूर्वक हो सके, इसके लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा हॉस्पिटिल के लिए पृथक-पृथक प्रभारी अधिकारी एवं वीएलई नियुक्त किए गए हैं।
कोविड उपचार योजना के तहत अनुबंधित आशा हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए औबेदुल्लागंज जनपद के उपयंत्री श्री जयपाल वनवारी को प्रभारी अधिकारी एवं श्री अरूण सक्सेना मो.न. 9039914461 को आयुष्मान हेतु वीएलई नियुक्त किया गया है। आरोग्य हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए श्री श्याम सुंदर तिवारी उपयंत्री सिंचाई विभाग औबेदुल्लागंज को प्रभारी अधिकारी एवं श्री अमन नागर मो.न.8962297553 को वीएलई, केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए श्री नारायण पाल आरएईओ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मण्डीदीप को प्रभारी अधिकारी एवं श्री मनोज गौतम मो.न.9303196627 को वीएलई नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जयराम हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए श्री सत्यम माथुर उपयंत्री एकेव्हीएन मण्डीदीप को प्रभारी अधिकारी एवं श्री महेन्द्र सिंह मो.न.9926965440 को वीएलई, गंगा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए श्री अंकित भार्गव सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी औबेदुल्लागंज को प्रभारी अधिकारी एवं श्री करण मीणा मो.न.8871136656 को वीएलई तथा ललित गीतांजली माकन हॉस्पिटिल मण्डीदीप के लिए श्री दीपक मण्डल सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी औबेदुल्लागंज को प्रभारी अधिकारी एवं श्री राहुल शर्मा मो.न.7389012363 को वीएलई नियुक्त किया गया है।
आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर भी पात्र हितग्राही को तुरंत मिलेगा उपचार -
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा आदेश दिए गए हैं कि वीएलई द्वारा संबंधित हॉस्पिटिल में पूर्ण समय उपस्थित रहकर पात्र मरीजों का आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र मरीज को तत्काल भर्ती किया जाए। यदि किसी मरीज के पास स्वयं का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, लेकिन उसके परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो ऐसे मरीज को अविलम्ब निर्धारित दस्तावेज खाद्यान्न हेतु पात्रता पर्ची, समग्र आईडी या किसी भी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणीकरण कि मरीज आयुष्मान कार्ड धारक के परिवार का सदस्य है, में से किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने पर भर्ती कराना सुनिश्चित करेंगे। जितने भी पात्र हितग्राही हॉस्पिटिल में कोविड के इलाज हेतु भर्ती होंगे उनके आयुष्मान कार्ड 12 घण्टे के भीतर वीएलई के माध्यम से बनावाया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिए डॉ सोमेन दास डीआईओ एवं नोडल अधिकारी, श्री महेश कुमार जिला समन्वयक आयुष्मान योजना सीएमएचओ कार्यालय, से सम्पर्क किया जा सकता है।
Post a Comment