रविवार को जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू
भोपाल - भोपाल अनलॉक को लेकर सोमवार को प्रशासन और प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग स्मार्ट सिटी कार्यालय में व्यापारियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि 10 जून गुरुवार से सभी बाजार पूरी तरह से खुलेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया बुधवार से मार्केट तो खुल जाएंगे लेकिन उस दिन खरीदारी नहीं होंगी। सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस किया जाएगा जिसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'। सभी दुकानदारों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। ऐसा नही करने पर दुकान सील कर दी जाएगी। सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। वही शनिवार का लॉक डाउन समाप्त कर दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। वही रोजाना रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
Post a Comment