पर्यावरण प्रेमी ने अनुपयोगी वस्तुओं व डिस्पोजल का उपयोग कर पौधों को किया तैयार।दे रहे हरियाली का संदेश।

 

पर्यावरण प्रेमी ने अनुपयोगी वस्तुओं व डिस्पोजल का उपयोग कर पौधों को किया तैयार।दे रहे हरियाली का संदेश।

औबेदुल्लागंज - क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी व सक्रिय कार्यकर्ता कल्याण धाकड़ नागर समाज संगठन के संरक्षक संतोष नागर द्वारा वृक्ष लगाने की मुहिम को पिछले कई वर्षों से जिंदा रखा हुआ है।उनके द्वारा समय-समय पर वृक्षों को लगाने कि मुहिम को किसी ना किसी रूप से जिंदा रखने के लिए उत्सवों,कार्यक्रमों के साथ जोड़ने का परिश्रम पूर्वक कार्य किया गया। संतोष नागर के  प्रयास से ही क्षेत्र में दिवंगत हुए शोक संतप्त परिजनों से श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में वृक्षों को लगवाया गया। उनके द्वारा इस कर्फ्यू के बंद के बीच एक अन्य तरीके से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। अपने निवास स्थान पर डिस्पोजल व अन्य अनावश्यक सामान का उपयोग बीज को अंकुरित कर पौध उत्पन्न की गई। 1 महीने कुछ दिन के प्रयास के बाद उनकी मेहनत ने रंग दिखाया और उनके द्वारा उपयोग की गई,अनावश्यक वस्तुओं में हरियाली के रंग दिखने लगे उन्होंने बताया कि,उनके 1 महीने के अधिक प्रयास में हरियाली के रूप में प्रतिफल प्राप्त हुआ।इसमें निकले हुए नन्हें पौधों को आगामी पर्यावरण अभियान के तहत रोपने का प्रयास किया जाएगा।जिससे लोगो मे वृक्षो को लेकर जागरूकता पैदा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post