मंडीदीप - शहर में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए एस डी एम महोदय एवं नगर पालिका सीएमओ व मंडीदीप थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी के अध्यक्ष दीपेश मीणा ने बताया कि शहर की सड़कों, बाजारों व चौक चौराहो पर दिनभर आवारा मवेशियों के जमावड़ा रहता है। जिससे राहगीरो को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व कई बार दुर्घटना भी हो जाती है जिससे मवेशी व वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो जाते है। नगरीय प्रशासन मवेशी पालक को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी जाए कि अपने मवेशियों को अपने घरों में सुरक्षित रखे रोड पर न घूमने दिया जाए ना मानने पर मवेशी मालिकों पर दण्डनीय कार्यवाही हो। इस समस्या का अगर 7 दिनों में निवारण नही होगा तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेगी। इस मौके पर सतलापुर मंडलम अध्यक्ष इरशाद खान, मंडीदीप ग्रामीण मंडलम अध्यक्ष राकेश मालवीय, जिला महामंत्री अब्दुल खान, जगदीश शर्मा, भारत सिंह दरबार, अरविंद यादव, कैलास साहू, वीरेंद्र मीना, शाहिद मामू, मनीराम, ब्लाक महामंत्री दशरथ मीना, विधानसभा युवा अध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुनील मालवीय, आशीष पाल, योगेश चौकसे, संजय राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment