वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवको प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए  भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवको प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न


मण्डीदीप - औद्योगिक नगर में भाजपा मंडल मण्डीदीप द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल व पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र जैन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा  के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प एवं माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चार सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण में सेवा ही संगठन विषय पर पूर्व जिला अध्यक्ष व मुख्य वक्ता राजेन्द्र अग्रवाल व पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र जैन, पूर्व महामंत्री प्रेमषंकर साहू, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष जीवनसिंह पाल व मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को कहा कि हमें भविष्य आने वाली विपरीत परिस्थितियों को लेकर तैयार रहना होगा। 

वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए  भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवको प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न


भाजपा ने वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर गांव में एक युवा तथा एक महिला कार्यकर्ता को चिह्नित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में जोड़ना है, ताकि कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा तथा सुदूर ग्रामीण स्तर तक आम जन को जागरूक किया जाए। साथ उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कोई भी कार्य करने में पूरी तरह सक्षम है, फिर भी वैसे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो अपने कार्य में दक्ष एवं प्रवीण हो। साथ ही अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और कार्य के प्रति समर्पित हो तथा सेवा भावना रखता हो, उन्हें चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, पीएचसी व सदर अस्पताल से संपर्क में रह कर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। भाजपा मण्डल महामंत्री अमित जैन  ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संभावित तीसरी लहर के कोविड 19 के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कोविड 19 के लक्षण और उसके प्रारंभिक इलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस वर्ग प्रशिक्षण शिविर में सभी बूथों के  स्वास्थ्य स्वयंसेवक ने भाग लिया। इस अवसर पर  मण्डल कोषाध्यक्ष विनोद जैन, नपा पार्षद प्रार्थना चौहान, जिला महामंत्री पूजा मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष सुनील वासवानी, अमर पाल, सहप्रभारी डाक्टर आरपी मिश्रा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। समापन पर मण्डल महामंत्री राजेश भवरें ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए  भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवको प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न


Post a Comment

Previous Post Next Post