अमित जैन व निसार उल्ला बने नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर

 



मण्डीदीप - औद्योगिक नगर में स्वच्छता अभियान का रफ्तार बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा लगतार नवाचार किए जा रहे है। जिसमें नगर पालिका मण्डीदीप द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अतर्गंत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सेवा समिति सचिव अमित जैन व वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक निसार उल्ला को ब्रांड एम्बेसटर बनाया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय व स्वच्छता निरिक्षक राजेष सोनी ने बताया कि  देश के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की रफ्तार बनाए रखने के लिए वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का सातवां संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2022‘ शुरू हो गया। 


इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार जिला स्तरीय रैंकिंग की जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में छोटे शहरों और कस्बों को भी शामिल किया गया है।जिसके तहत स्वच्छ भारत मिशन देश का एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी कार्यक्रम है, जिसने जमीनी स्तर पर सभी हितधारकों की भागीदारी के कारण सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता मिशन यह जनांदोलन में परिवर्तित गया है। इसकी सफलता की राह आसान नहीं थी लेकिन आज हमने न केवल खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) का लक्ष्य हासिल किया है बल्कि ठोस कचरा प्रबंधन में भी सफलता हासिल की है। आगे भी इसके लिए नगर पालिका द्वारा नवाचार किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post