मण्डीदीप - शहर के वार्ड क्रमांक 23 स्थित शीतल सिटी कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं का 24 दिन बाद भी कोई निराकरण नही हुआ। कॉलोनी की मुख्य समस्याओं को लेकर रहवासियों ने शुक्रवार को फिर एक बार कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं सुनाई। ओर श्री प्रभाकर कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मालूम हो कि 5 अक्टूबर सभी रहवासियों ने कलेक्टर ऑफिस जाकर कलेक्टर को श्री प्रभाकर कंट्रक्शन एंड कंपनी द्वारा किए गए अवैध निर्माण, धोखाधड़ी ओर अधूरे कार्य को लेकर आवेदन दिया गया था। कलेक्टर द्वारा तुरन्त गौहरगंज अनुविभागीय अधिकारी को सूचित कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए कहा गया था। जिस पर आज तक कोई उचित कार्रवाई नही हुई है।
Post a Comment