मण्डीदीप।
जिन लोगों के पास न्यायालय जाकर अपनी कानूनी समस्या को रखने के लिए धन नहीं हो उन्हें बिना पैसे लिए या बहुत कम पैसे में कानूनी सहायता करना विधिक सहायता लीगल एड क्लीनिक कहलाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया जा रहा है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिले में 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रधान जिला न्यायाधीश ओंकारनाथ के मार्गदशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्व के अंतर्गत पैन इंडिया अवेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत आमजन व श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सोमवार को पैरालीगल वॉलेंटियर अमित जैन ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित योजनाओं में लोक अदालत योजना, अधिकार लोक उपयोगी सेवाए, निःशुल्क अधिवक्ता योजना, आपसी विवाद, जिला विधिक परामर्श केंद्र योजना, पारिवारिक विवाद साधान केंद्र योजना, विवाद विहीन ग्राम योजना, महिला एवं बाल सुरक्षा योजना, लीगल एक्ट क्लीनिक जैसे कामों के साथ ग्रामीण बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अनिवार्य शिक्षा विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नालसा द्वारा संचालित निम्नलिखित योजनाओं का की जानकारी दी । पैरालीगल वालेटियर अमित जैन ने गौहरगंज तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में नालसा यबच्चों के मैत्रापूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएंद्ध योजना 2015 बच्चों के लिए बाल सुलभ विधिक सेवाएं और उनका संरक्षण योजनाए 2015 के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्चों की न्याय तक पहुंच में सुधार करने का लक्ष्य बनाया है। इस योजना का मुख्य प्रयोजन बच्चों के पक्ष में मौजूद कानूनों और नीतियों के उचित कार्यान्वयन को सुसाध्य बनाना और कानूनों के साथ विवाद की स्थिति में आने वाले और देखभाल एवं संरक्षक की जरुरत वाले बच्चों को प्रभावी विधिक सहायता सुनिचति करना है।
Post a Comment