पुलिस की मुस्तेदी से बड़ी वारदात होने से टली,एसपी ने पीठ थपथपाई।
मण्डीदीप -
पुलिस की चपलता, मुस्तेदी व सूचना तंत्र की मज़बूती एक अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया है जो थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर के सराकिया रिलायंस पेट्रोल पर डकैती की योजना बना रहे थे।आपको बता दे,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जिलेभर में एसपी महोदय की सक्रियता से अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है जिससे अपराधों पर लगा लग सके।
इसी के तहत थाना सतलापुर में एक खुफिया इनपुट के बाद थाना सतलापुर में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर,थाना क्षेत्र में टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार रघुवंशी,प्रधान आरक्षक वरुण धारिया,कासिफ अली,सुनील लोधी,आरक्षक दिनेश यादव,संतोष चौधरी की टीम गठित की गई। जिन्होंने शनिवार 18 दिसंबर को आरोपी मनीष तिवारी पिता प्रमोद तिवारी निवासी देवनगर जिला रायसेन,रितिक धाकड़ पिता अमोल धाकड़ निवासी मुड़िया खेड़ा थाना देवनगर रायसेन,इमरान खान पिता रहमान खान निवासी वार्ड क्रमांक 18 राहुल नगर थाना सतलापुर मंडीदीप,प्रवीण लांजीवार पिता भैयालाल निवासी हिडली पानमेरा आठनेर बेतूल, कासिफ उर्फ सोहेल पिता असलम खान निवासी दमुआ थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा को थाना क्षेत्र सतलापुर अंतर्गत थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर अंतर्गत डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। जो अपने साथियों के साथ मिलकर रिलायंस पेट्रोल पंप सराकिया लूटने की योजना बना रहे थे। आरोपियों से के कब्जे से घटना में उपयोग किए जाने वाले डंडे, तलवार,मिर्ची का पैकेट,नायलॉन की रस्सी,लोहे की छुरी, देसी कट्टा,312 बोर एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया ।वही मौके का फायदा उठाकर इनका एक अन्य साथी स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 04 सीएम 9839 को तेजी से चला कर भाग गया।पकड़े गए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 229/21 धारा 399,402 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि,उक्त आरोपियों को समय पर पकड़ा नहीं जाता तो निश्चित ही औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर मंडीदीप में कोई संगीन वारदात को अंजाम देते।वही पुलिस को खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि,क्षेत्र में कोई बड़े अपराध होने वाला था जिसकी बाद सक्रियता से कार्य किया गया तो उक्त बात का पता चला।आपको बता दे,आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर मंडीदीप में कई जगह चोरी करना बताया जिसमें,थाना उद्योग क्षेत्र पर दर्ज अपराध क्रमांक 225/21 के तहत धारा 457,380 जिसमे चोरी गया मशरूका जिसमें 18 बैटरियां छोटी-बड़ी,तीन एलईडी,सेल्फ, अल्टरनेटर तथा ओढ़ने के कंबल,किचन क्रॉकरी सामान व खाने-पीने का सामान,पहनने-उड़ने के कपड़े,ट्रक के टायर,कमानी के पट्टे आदि जिनकी कीमत करीब ₹685000 का आरोपियों से जप्त किया गया।आरोपी से थाना सतलापुर एवं थाना मंडीदीप की 3-3 चोरियों का खुलासा किया गया उक्त संपूर्ण कार्रवाई।अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में निरीक्षक मनोज सिंह ओर टीम की सराहनीय भूमिका रही वही पुलिस अधीक्षक ने भी इस सफलता में उनकी प्रशंसा की।
Post a Comment