चार खिलाड़ियों का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की हॉकी टीम में हुआ चयन

 



मण्डीदीप

शहर के चार हॉकी खिलाड़ियों का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की हॉकी टीम में हुआ। जानकारी देते हुए हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौड़ ने बताया कि हॉकी फीडर सेंटर से अंकिता कुशवाह, प्रेरणा घोसले, इशिका मालवीय, शिवानी राजपूत का चयन किया गया है। ये सभी खिलाड़ी 26 से 30 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पश्चिम जोन में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में कुल 16 यूनिवर्सिटी की टीमें भाग ले रही हैं। इन खिलाड़ियों के चयनित होने पर कलेक्टर एसपी विकास सहबाल, खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, हॉकी जिला संघ अध्यक्ष आलोक भार्गव, थाना प्रभारी मनोज सिंह, कुंवर सिंह मुकाती, समाजसेवी जगदीश सोनी, जी एसआई आर पी गोहे, खेल प्रशिक्षक निसार उल्लाह, उत्तम डागौर, दिनेशदांगी, मनीष मालवीय, रिजवान अली ने शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post