औबेदुल्लागंज मस्जिद के पास चूड़ी बाजार में लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल में नहीं था पानी।

लौटकर आने में हुई देर,तब तक दुकान हुई खाक,बड़ी अनहोनी टली।




औबेदुल्लागंज(सं):- नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित मस्जिद के पास चूड़ी बाजार में दो जनरल स्टोर की दुकानों में आग लग गई। नगर में मंगलवार का दिन होने से यहॉ पर सभी दुकानों का अवकाश रहता है जिसके कारण इस सुलगती आग पर किसी का ध्यान नहीं गया।सूत्रों के अनुसार आग की सूचना 8:30 बजे के लगभग लोगो को लगी जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह नगर में फेल गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही ओबैदुल्लागंज पुलिस थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में मौके पर पहुँच गया।लोगो ने बताया कि,काफी प्रयास करने के बाद  नगर परिषद औबेदुल्लागंज में कॉल लगा जिसके बाद आग पर काबू करने के लिए गई से पहुंची फायरगाड़ी उस दौरान गंभीर लापरवाही का पात्र बन गई।जब आग बुझाने के लिए घुसी तो उसके वॉटर टैंक में पानी ही नही था पानी छोड़ते ही दो तीन पानी बाल्टी निकलने के बाद बंद हो गई।घटना स्थल पर जाकर जब इस बात की पुष्टि की गई तो लोगो के अनुसार बात बिल्कुल सही थी।जिसके बाद आनन-फानन में गाड़ी को दुबारा पानी भरने फायर स्टेशन पर भेजी गई। जिसमें काफी समय गाड़ी को वापिस आने में लग गया।

लोगो के कहे अनुसार इसमे दौरान आग बेकाबू हो गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।आग चूड़ी बाजार की गली में मौजूद दो जनरल स्टोर में लगी थी जिसके नजदीकी रिश्तेदार व व्यापरियों ने बताया कि,उक्त दुकान में लगभग 10 लाख रुपये का माल होगा।आग से ग्राम दातपुर के रजत नागर पिता इमरत सिंह नागर व इकलामा के राकेश नागर दोनो की दुकान ही जलकर खाक हुई है।वही एक पल्सर गाड़ी भी उसकी चपेट में आई।जिसे मौका रहते वहां सेवा काम कर रहे लोगो ने उठाकर अलग किया।हालांकि आग मस्जिद व अन्य दुकानों तक नही पहुँची जिससे बड़ी हानि होने से रह गई अन्यथा वहां कई दुकानों उसकी चपेट में आ सकती थी।वही आग की सूचना के बाद जमा हुई भारी भीड़ को तितरबितर करने में पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।वही आग पर लगभग 1 घंटे से अधिक समय मे काबू पाया जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post