कबडडी प्रतियोगिता में रानी अवंतीबाई क्लब फायनल में


बालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित 



मण्डीदीप 

शहर में स्वामी विवेकानंद स्र्पोटस एकाडमी द्वारा विभिन्न प्रतियेागिताओ का आयेाजन किया जा रहा है, जिसमें  सोमवार को बालक वर्ग व बलिका वर्ग के  कबडडी प्रतियोगिता  व बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित  की गई। जिसमें बालीबाल प्रतियोगिता शुभांरभ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय, व स्वच्छता निरिक्षक राजेष सोनी ने खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर किया। वही कबडडी प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला मोर्चा की पूजा मिश्रा, सामजिक कार्यकर्ता  प्रियंका अग्रवाल, नीतू जैन, दीपिका जैन, राधिका पाल, अनिता जैन ने सरस्वति पूजन कर खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर किया। एकाडमी के अध्यक्ष सरोज गिरी व कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन ने बताया कि कबडडी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल गोल्डन कैरी एवम सतलापुर सेवन स्टार के बीच मैच खेला गया जिसमें से सतलापुर सेवन स्टार ने फाइनल में प्रवेश किया।  वही दूसरा सेमीफाइनल के के क्लब एवम आजाद इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें आजाद इलेवन ने  फाइनल में प्रवेश किया। 




वहीबालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच रानी अवंतिका क्लब क्लब एवम रानी कमलापति क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रानी अवंतिका बाई कबडडी क्लब ने विजय होकर फायनल में प्रवेष किया है। वहीं दूसरी ओर दूसरे सेमीफाइनल में संस्कार भारती और गोल्डन केरी के बीच मैच खेला गया जिसमें गोल्डन कैरी विजय रही। इसके अलावा बालक वर्ग के  बालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम मैच द राईडर  व रायल एमपी के बीच खेला गया, जिसमें द राईडर विजय रही, दूसरा मैच स्टार एकडमी व संस्कार भारतीय के बीच खेला गया, जिसमें संस्कार भारतीय विजय रही, तो इंडस बालीबाल क्लब ने यूनिटी क्लब को तथा टीसीएस वरियर्स ने एसवीएन को हराकर अगले राउंड मंे प्रवेष किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post