ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-दो पक्षो में खुलेआम चले लाठी डंडे।

 



सिलवानी - सिलवानी के बजरंग चौराहे की घटना।

नाश्ते की दुकान को लेकर हुई मारपीट।

एक पक्ष ने की खुलेआम गुंडागर्दी। 

नाश्ते की दुकान चला रहे युबक को कई लोगों ने घेरकर की लाठी डंडों से  पिटाई।

पीड़ित पक्ष पहुँचा सिलवानी थाने में।

पीड़ित पक्ष थाने में कर रहा है दूसरे पक्ष पर कार्यबाही की माँग।

बजरंग चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल। 

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी पी.एन. गोयल दल बल के साथ मौके पर पहुँचे।

मौके पर थाना प्रभारी सहित स्थानीय प्रसाशन भी मौजूद।


Post a Comment

Previous Post Next Post