सेवा दिवस के रूप में मना पूर्व मंत्री व भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा का जन्मदिन

 


मण्डीदीप

औद्योगिक नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया, जिसमे संगठन द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें प्रातः वार्ड 13 स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर श्री पटवा की दीर्घायु के लिए हवन , व पूजन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात शासकीय सामुदयिक अस्पाताल में नगर के व्यापारी महासंघ व समाजसेवीयो द्वारा विधायक पटवा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में करीब सवा लाख रूपये की स्वस्थ समाग्री  भेटं की गई। साथ ही इस दौरान राहुल नगर में स्वस्थ परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया। व छात्र छात्राओ को शिक्षण समाग्री व सर्दी से बचने के लिए स्वेटर भी वितरित किए गए। तो नगर पालिका द्वारा इस अवसर पर नेषनल हाइवे पर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया गया। वही शाम को शुभम खटीक मित्र मण्डल द्वारा षासकीय खेल मैदान पर हाकी खिलाड़ीयो को हाकी वितरित  की गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जैन, मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता मुन्नवर पटेल , विनोद जैन, जीवनसिंह पाल, सुरेन्द्र जैन,, जयपाल राजपूत, विमल जैन,  घनष्याम गोस्वामी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post