मण्डीदीप
मंडीदीप स्वच्छ भारत मिशन2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 गाइडलाइन के सिटीजन इंगेजमेंट के तहत स्वाधीनता सेनानी के सम्मान में उनके स्मारक स्थल वा पार्क मंगल बाजार स्थित लायंस पार्क की स्वच्छता व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सपदमेी सेवा समिति को दी गईजिसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी समिति ने सहर्ष स्वीकार की जिसका प्रथम श्रमदान कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को 3ः00 बजे लायन पार्क में लीनेष सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमें सूबेदार केबी शर्मा, महेंद्र सिंह नागर, साधना नागर, रेखा पाल, प्रार्थना चैहान द्वारा श्रमदान किया गया। जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित कुमार जैन एवं मयूर द्वारा बताया गया कि निकाय में स्थित समस्त वार्ड मैं पार्क के रखरखाव एवं स्वच्छता को लेकर प्रति सप्ताह दिन बुधवार को पाक सफाई निरंतर किया जाएगा।
Post a Comment