गोल्डन केरी स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम गीत का वीडियो किया रिकॉर्ड




मंडीदीप 

औद्योगिक नगर के गोल्डन कैरी पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल एवं मोनिका फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले वंदे मातरम सॉन्ग का वीडियो रिकॉर्डिंग दाहोद डैम की विभिन्न लोकेशन में शूट कि गई जिसके निर्माता-निर्देशक शिवपुरी गोस्वामी द्वारा किया गया साथ ही कोरियोग्राफर कृष्णा पंडित प्रोडक्शन. मैनेजर संतोष कुमार कैमरामैन. घनश्याम चौधरी इसमें गोल्डन कैरी के संचालक श्री देवेंद्र अजमेरा  की विशेष योगदान रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post