तस्कर झांसा देने सब्जी की क्रेट का कर रहे थे उपयोग,गाड़ी छोड़कर भागे,मौके पर पहुँची पुलिस।
ओबेदुल्लागंज - नूरगंज थाना अंतर्गत गौ वंश को पिक में भरकर ले जा रहे अज्ञात लोगों का मामला देर रात 11 बजे प्रकाश में आया।जो साफ साफ तस्करी का मामला लग रहा है।जिस वाहन में गौ वंश को भरकर ले जाया जा रहा था उसे छोड़कर वाहन चालक रात्रि का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।उक्त गौ वंश की तस्करी कर रहे अज्ञात लोगों के चंगुल से गाय को बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक व गौ सेवक संजय शर्मा व उनके साथियों अमित साहू विद्रोही
संजय प्रजापति,के अथक संयुक्त रूप से प्रयास से ग्राम बमनई पर पकड़ा गया।पकड़े जाने के बाद उक्त बात की जानकारी संजय शर्मा के द्वारा पुलिस को दी।संजय शर्मा से जानकारी देकर बताया कि,कई दिनों से जानकारी मिल रही थी भोजपुर के समीप आशापुरी के नजदीकी ग्राम मुरारी से पिकअप बुलेरो लोडिंग गाड़ी के द्वारा गोवंश को ले जाया जाता है।गाड़ी इस प्रकार होती है कि,वह सब्जी परिवहन करते हुए लगे जिसमे क्रेट जमी होती है।जिसके बाद पुख्ता सूचना के बाद साथियों के संयुक्त प्रयास से भरकर ले जाई जा रही गायों को मुक्त कराया गया।वही गाड़ी कहा से आ रही थी उक्त बात की जानकारी पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में पता चलेगा।आपको बता दे,घटना की सूचना के बाद मौके पर थाना नूरगंज की टीम भी पहुँच गई।गौ तस्करी कर रहे वाहन के चारों ओर से घिर जाने के बाद वाहन चला रहे तस्कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।वही इस प्रकार की घटना पर हिन्दू संगठनों ने रोष व्यक्त किया।उक्त गोवंश की जान बचाने मामले में संजय प्रजापति, अमित साहू विद्रोही,अभिषेक सेन,अंकित लौवंशी की खास भूमिका रही।वही गौ सेवकों ने इस प्रकार के कृत्य न हो दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।वही गोवंश को मुक्त करवाकर उन्हें गौशाला रात में ही छोड़ने का प्रबंध किया गया।सूचना के अनुसार लगभग 10 गाय इस पिकअप वाहन में गंभीर अवस्था मे थी।
Post a Comment