हरदा । कमल युवा खेल महोत्सव में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में छिदगांव तमोली के कराटे खिलाड़ी भवानी मल्हारे पिता मदनलाल मल्हारे ने 30 - 35 वेट केटीगिरी में स्वर्ण पदक अर्जित कर जीत का परचम लहराया । अनिल मल्हारे ने बताया कि परिवार व गाँव मे हर्ष की लहर है । आपको बता दे की कमल युवा खेल महोत्सव में तिनका सामाजिक संस्था के खिलाडियो ने एकतरफा मुकाबले खेलते हुए व्यक्तिगत खेल में 38 मेडल जीते है । इस मौके पर कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल, ओलंपिक कमल युवा खेल महोत्सव के अध्यक्ष माननीय संदीप पटेल,तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मण्डलेकर,कोषाध्यक्ष अनिल मल्हारे, सुभाष शर्मा खेल अधिकारी उमा पटेल मेडम,रामनिवास जाट,अशोक गुर्जर, ने हर्ष जताया साथ ही बधाई व शुभकामनाएं दी ।
Post a Comment