भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन’

 




मण्डीदीप। 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब सरकार कांग्रेस के द्वारा किए गए असफल षड्यंत्र के विरोध में नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मण्डल स्तर पर पंजाब सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। मडंल महामंत्री अमित जैन ने  कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया,  उनकी सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया,  पूरे देश में रोष है और लोग चिंतित भी हैं। राजनीतिक विद्वेष के चलते कांग्रेस अब प्रधानमंत्री की जिंदगी से खेल रही है। प्रधानमंत्री जी को फ्लाईओवर पर जिन परिस्थितियों में रहना पड़ा, भगवान की कृपा है कि वह सुरक्षित हैं।  उन्होंने कहा कि हम यह भी प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान कांग्रेस पार्टी परिवार को सद्बुद्धि दें।  इस मौके पर बड़ी संख्या भाजपा नेता मौजूूद रहे। 




Post a Comment

Previous Post Next Post