राज सोनी (मनीष)
मण्डीदीप - शहर में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में हो रही दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं को लेकर सतलापुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए आप जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय ने बताया कि सतलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली VDB घर आंगन, भव्य सिटी, सांवलिया बिहार, अनंत गोपीपुरम सहित अन्य कॉलोनियों में लगातार चोरी की घटनाए सामने आ रही है। जिन पर तुरंत अंकुश लगते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद लोवंशी,जिला सचिव रवि रघुवंशी, अंशुल अग्रवाल, राजू चौकीकर, एल.एल नागले सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment