मण्डीदीप।
भोजपुर में आयोजित मण्डीदीप व्यापारी महासंघ के होली मिलन समारोह व कोरोना युद्वाओ के सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।इस दौरान महासंघ के सरंक्षक अरविन्द जैन, बद्रीसिंह चौहान ,मुरलीधर धर्मवाणी, गैदंालाल पाल, जगदीष सोनी ने भी सबोधिंत करते हुए कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती, यह व्यापारी महासंघ का सेवा का अनुकरणीय कार्य है जो प्रेरणादायी है ऐसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा प्रदान करते है। वही व्यापारी महासंघ केे अध्यक्ष विमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी रमेषचन्द्र अग्रवाल, बद्रीसिंह चौहान, मुरलीधर धर्मवाणी, गैदंालाल पाल, जगदीष सोनी विनोद जैन, षैलेन्द्र गिरी ने दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी व्यापारीयो ने फूलो की होली खेल रंगोत्सव पर्व मनाया। इस अवसर पर हिउस के पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जीवनसिंह पाल, जीवन चौकसे, महासंघ के सरंक्षक दीलिप जैन, उपाध्यक्ष परितोष राय, बद्री मालवीय, सुरेन्द्र जैन, विजय पाल, उपेन्द्र समैया, रामस्वरूप पारिख, प्रदीप व्यास,सजंय अग्रवाल, दीपक जैन, झुम्मक पाल, राजेष भवरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान -
व्यापारी महासंघ के रामकुमार शिवानी ने बताया कि होली मिलन समारोह के साथ कोरोना योद्वाओ का भी सम्मान किया गया। जिसमे एसडीएम आदित्य षर्मा, तहसीलदार रघुवीर मरावी, नायब तहसीलदार चंचल जैन, आजक थाने के डीएसपी राजेश तिवारी, सीएमओ सुधीर उपाध्याय, भोजपुर चौकी प्रभारी वैष्नवी जैन, स्वस्थ केन्द्र प्रभारी डाक्टर विवेक नागर ,सहित पत्रकारगणो का भी स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए सम्मान किया गया।
Post a Comment