राजाभोज महाविद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
मण्डीदीप। शहर के राजाभोज शसकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव- स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. पवन मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण बरकतउल्ला विष्वविद्यालय भोपाल द्वारा मॉ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉ पवन मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर समय प्रवंधन कर कार्य करना चाहिए। उचित समय पर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते है। इसलिए एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े एवं अच्छी आदतों का निर्माण करते हुए जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्नेह सम्मेलन विद्यार्थियों के व्यक्तिव समग्र विकास करता है। वर्तममान समय में आदर्श चारित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग को सहभागिता करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ.एस.के भदौरिया ने कहा विद्यार्थियो को ज्ञानार्जन-धर्नाजन-पुर्न्याजन करने के लिये सतत् प्रयत्नषील रहना चाहिए। स्नहे सम्मेलन में आज सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत एकल गायन, युगल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य,समूह नृत्य,आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई ,कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष गुप्ता, द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं के निर्णानायक के रूप में डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ.आदित्य पाण्डे, डॉ. आर.एस. राय डॉ.सुधीर जैन डॉ.मुनेष्वर सिंह , डॉ. मंजुलता पाठक डॉ. प्रतिभा सिंह डॉ.राजुला एलबर्ट, डॉ. मंजुलता यादव, श्रीमति अंचल रामटेके, श्री कुलदीप सिंह तोमर, श्रीमती अनुपमा शुक्ला ,श्री अमित सिसौदिया ,डॉ. बालेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती प्रियल, वर्मा सुश्री विद्या सांवरे व महाद्यिालय के लगभग 250 छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे।
Post a Comment