मंडीदीप :- जहाँ एक और पूरे देश में लोह पुरुष सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है उसी क्रम में पटेल कुर्मी समाज ने सतलापुर स्थित खेड़ापति मंदिर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाज के संगठन मंत्री और सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर पुष्प गुच्छ से और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया उनके द्वारा किये समाज में और देश के योगदान को याद वक्ताओ ने अपने शब्दों से समाज के लोगो को उदबोधित किया यही नहीं देश की अखंडता एवं एकता का परिचय के लिए लोह पुरुष को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के आर के सिंह, आर पी सिंह, कमलेश गौर, महराज गौर, जमुना गौर, नगर अध्यक्ष सर्वेश गौर समेत समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
Post a Comment