मण्डीदीप में आयोजित चार दिवसीय AAIM-EX 25 INDUSTRIAL EXPO का प्रभारी मंत्री श्री पंवार तथा विधायक श्री पटवा ने किया शुभारंभ



मंडीदीप | रायसेन जिले के मण्डीदीप में आयोजित चार दिवसीय AAIM-EX 25 INDUSTRIAL EXPO का जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार और भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने AAIM-EX 25 INDUSTRIAL EXPO में विभिन्न कम्पनियों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज मण्डीदीप के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, श्री राकेश शर्मा सहित विभिन्न कम्पनियों के सीईओ भी उपस्थित रहे।




नीतियों में बदलाव से बढ़ा निवेश जिला प्रभारी मंत्री नारायण सिंह परमार ने कहा- मोदी सरकार ने व्यवस्था में बदलाव किया। मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत से बीमारू देश की छवि से उबारा। अब उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को सरकार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ते। सरकारी कर्मचारी उद्योग लगाने सहयोग करने आगे आते हैं। विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा- जबसे भाजपा की सरकार आई उद्योगों को बढ़ावा मिला। बीमार क्षेत्र से उबरे, अब 2 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं। भाजपा सरकार में उद्योगों के लिए जमीन दी और डेवलपमेंट किया। अभी मंडीदीप सतलापुर के अलावा बगरोदा, गोखला कुंडी और तामोट में प्लास्टिक पार्क का डेवलपमेंट किया। क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post