अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया शिक्षिकाओं का सम्मान



मंडीदीप – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला भोजपुर  द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  नगर पालिका मंडीदीप एवं शासकीय राजा भोज महाविद्यालय एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं को पुष्प एवं पेन भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई।


कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कंचन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षिकाओं की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और उन्हें भविष्य में इसी समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।





इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप नगर मंत्री धनंजय पटेरिया सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अवसर को खास बनाने में अपना योगदान दिया।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मंडीदीप नगर, निरंतर समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करने हेतु संकल्पित है।



Post a Comment

Previous Post Next Post