शराब के नशे में दो गुटों में मारपीट
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से है घायल
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
मंडीदीप - शहर में दरमियानी रात शराब के नशे में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटे आयी है। जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा हैं। मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात में लगभग 10.40 बजे मंगल बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने शराब के नशे में पानी मांगने पर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के तीन अज्ञात लोगों ने दूसरे गुट के दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में 33 वर्षीय सुरेश पिता रामदयाल प्रजापति निवासी अहमदपुर जिला सीहोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खंडवा जिला निवासी 28 वर्षीय दिनेश पिता चंदु कोर को गंभीर चोटें आयी हैं। जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा हैं। पुलिस ने मृतक सुरेश का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और वहीं फरियादी दिनेश कोर की रिपोर्ट पर अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं।
इनका कहना है -
अज्ञात तीनों आरोपियों में से एक आरोपी शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोपी का फुटेज जारी कर तलाश शुरू कर दी गई है।
राजेश तिवारी मंडीदीप थाना प्रभारी
Post a Comment