रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी बस 7 लोगों की मौत दर्जनभर से अधिक घायल

रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी बस 7 लोगों की मौत दर्जनभर से अधिक घायल


दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से गिरी बस





रायसेन - बुधवार ओर गुरुवार दरमियानी रात भोपाल से छतरपुर जा रही यात्री बस जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर  दूर स्थित  दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नीचे गिर गई यह हादसा रात 1:30 बजे करीब हुआ। इस घटना में 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और वही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल हमीदिया रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई रात होने की वजह से अधिकतर यात्री नींद में  थे । बस गिरते ही चीख-पुकार मच गई जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए और डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गई मृतकों के शव को नदी से वाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गय स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा बस में फंसे लोगों को देर रात तक निकाला गया रात होने की वजह से  बचाव कार्य  मैं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह तक एनडीआरएफ की टीम डूबे हुए लोगों की तलाश कर रही है खबर लिखे जाने तक 7 यात्रियों के शव नदी में से निकाले जा चुके थे। ओर लोगो द्वारा  ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना की जानकरी प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला भी घटना स्थल पहुंचे। ओर जिला चिकित्सालय जाकर घटना में घायल हुए लोगो का जायजा लिया।


रिपोर्ट - इकबाल भाई (भंडारी) रायसेन



Post a Comment

Previous Post Next Post