खेडापति माता मंदिर रोड के विशाल जन आंदोलन आज


निर्माणाधीन हाइवे पर मंदिर रोड, सरकारी अस्पताल तथा कॉलेज के अंडरपास, ओवरपास स्वीकृत करने का मामला



मंडीदीप - शहर में रविवार सुबह अपने अधिकारों के लिए जनसमुदाय सड़क पर उतकर प्रदर्शन करने जा रहा है। इसके लिए श्री खेडापति माता मंदिर  संघर्ष मोर्चा ने 29 सितम्बर रविवार सुबह 9 बजे विशाल जन आंदोलन का ऐलान किया है। मामला निर्माणाधीन हाइवे पर खेडापति माता मंदिर सहित सरकारी अस्पताल तथा महाविद्यालय के लिए अण्डरपास या ओवरपास स्वीकृत कराने का है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने तैयार की हाइवे की डिजायन में उक्त स्थानों को जाने वाली मुख्य सड़क पर जाने के लिए हाइवे पर कोई विकल्प नहीं दिया है। जिसके चलते हाइवे का निर्माण कार्य पूरा होने पर मंदिर, अस्पताल और कॉलेज पैदल जाने वाले लोगों को 2 किमी चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। लोगों की इस परेशानी को देखते खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा द्वारा रविवार को जन आंदोलन के रूप में जिला प्रशासन और एमपीआरडीसी के अधिकारियों को तीन सूत्रीय मांगपत्र सोपा जाएगा।


15 दिन में प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो होगा काम रोको आंदोलन-
मंदिर मोर्चा द्वारा सोपे जाने वाले ज्ञापन में माता मंदिर रोड के लिए हाइवे पर अण्डरपास या ओवरपास स्वीकृत करने, नगरीय क्षेत्र में निर्धारित चौड़ाई के सर्विस रोड बनाने तथा हाइवे का लेआउट सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने की मांग की जाएगी। संबंधित विभाग द्वारा इसपर 15 दिन में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त नगरवासी हाइवे पर काम रोको आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



 


Post a Comment

أحدث أقدم