श्री खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
15 दिन में मांग पूरी नही हुई तो करेंगे बड़ा जनांदोलन
मण्डीदीप - शहर में रविवार को श्री खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा द्वारा नेशनल हाईवे 12 स्थित खेड़ापति माता मंदिर चैराहे पर विशाल जनांदोलन कर नायब तहसीलदार मुकेश राज एवं एमपीआरडीसी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खेड़ापति माता मंदिर, शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय महाविद्यालय व अन्य छोटी बड़ी कम्पनियों में जाने के लिये तत्काल प्रभाव से अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। धरने में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक व अनेक संख्या में मौजूद युवा वर्ग ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो नगर में बड़ा जनांदोलन सहित हाईवे निर्माण कार्य बंद आंदोलन भी किया जाएगा। साथ ही प्रशासन एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियों से हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड 7.5 मीटर से कम नही बनने की मांग की गई है।
मालूम हो कि नगरीय क्षेत्र में मिसरोद से जबलपुर नेषनल हाईवे 12 के निर्माण में खेड़ापति माता मंदिर जाने के लिए रास्ता नहीं दिया गया है। मध्यप्रदेष सड़क विकास निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में हाईवे का जो लेआउट बनाया गया हैं, उसमें इस क्षेत्र के लिए कोई भी अंडरपास या ओवरपास स्वीकृत नहीं किया गया हैं। इस रास्ते से बड़ी संख्या में मंदिर के लिए श्रद्धालु, अस्पताल के लिए रोगी व काॅलेज के लिए छात्र-छात्राएं पैदल ही आना जाना करते हैं। लेकिन हाईवे निर्माण के बाद पैदल आने जाने वाले यात्रियों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लगभग 2 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ेगा। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चैहान, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, उमेश पाल, नपा उपाध्यक्ष कमलेष मारन, जीवनलाल शर्मा, नारायण मारण, प्रेस क्लब संरक्षक राजकुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष मिथलेष रघुवंषी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेष मीणा, सेवा समिती अध्यक्ष जीवनसिंह पाल, षिवसेना जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाष मिश्रा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जीवन चैकसे, हिउस कोषाध्यक्ष केके चैबे, परितोष राय, नरेन्द्र मैथिल, पार्षद वीरेन्द्र मीणा, दषरथ मीणा, नरेन्द्र पाल, आषीष पाल, संजय राजपूत, पार्षद रेखाकैलाष पाल, पूजा मिश्रा, राजेष शर्मा, अभय ज्ञान जनसमिती अमित तिवारी, प्रदीप व्यास, पंकज खत्री, नितेष पटेल सहित अनेक संख्या में नगर के समाजसेवी, गणमान्य लोग और युवा वर्ग मौजूद थे।
إرسال تعليق