अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने का अच्छा माध्यम है इंडस्ट्रियल एक्सपो- श्रम मंत्री


श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिले- श्रम मंत्री


मण्डीदीप - शहर में गुरुवार को एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मण्डीदीप द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सपो-2019 का श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उद्योगों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने तथा प्रचार-प्रसार का अच्छा अवसर मिलता है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए सतत् प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में तीव्र औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक नीति को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जा रहा है। छोटे दुकानदारों एवं संस्थान चलाने वालों को अब एक बार पंजीयन कराने के बाद बार-बार उसके नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।



श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवार के कल्याण और विकास के लिए निरंतर काम किए जा रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अनेक योजनाओं का लाभ उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों में श्रमिकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा तथा ऐसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मण्डीदीप के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मण्डीदीप नगरपालिका अध्यक्ष श्री बद्री चौहान, जिला श्रम अधिकारी श्री केएम खिची सहित अनेक अधिकारी एवं उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  


 देखे वीडियो ----------


 



 


 



Post a Comment

أحدث أقدم